बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 'सनातन एकता यात्रा' अपने पांचवें दिन हरियाणा के पलवल पहुंच गई है. दिल्ली के छत्तरपुर से शुरू हुई यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी. इस यात्रा का उद्देश्य सनातनियों को एकजुट करना और 'हिंदू राष्ट्र' के संकल्प को मजबूत करना है. इसमें बिहार और नेपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु शामिल हैं, जो भजन-कीर्तन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं.