बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन के लिए जारी है, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हम हिंदुओं के लिए सड़कों पर उतरे हैं इस देश का हिंदु भारतीय देश के लिए धर्म के लिए सड़कों पर उतरे.’ यह 10 दिवसीय यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छत्तरपुर से शुरू हुई थी और 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी, जिसका उद्देश्य हिंदू एकता, यमुना की स्वच्छता और हिंदू राष्ट्र की स्थापना बताया गया है. दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में हालिया बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार में फिर से तेजी आई है और सैलानियों की रौनक लौट आई है. इसके अलावा, दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा और श्रीलीला ने उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.