रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को एक साल पूरे हो चुके हैं. दुनिया इस इंतजार में है कि ये जंग थमे और यूक्रेन में लोगों की जिदंगी फिर से पटरी पर लौटे.लेकिन ये राह इतना आसान नही है.रूस अपने रुख पर कायम है तो यूक्रेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में दोनों देशों के तमाम नागरिकों ने शांति की कमान संभाली है. हरिद्वार में रुस के लोग पहुंचे हैं और ये लोग मां गंगा से शांति की कामना कर रहे हैं. तो वहीं यूक्रेन का एक दल तिरुपति पहुंचा है और दुआ कर रहा है कि ये युद्ध अब थम जाए.फिलहाल छह तस्वीरें आपके सामने हैं.एक तरफ युद्ध थमने की दुआ है.तो दूसरी ओर अपनी अपनी अकड पर कायम रहने की जिद है. देखें शुभ समाचार.
The war between Russia and Ukraine has completed one year. Many citizens of both countries have reached Haridwar to earn peace and these people are wishing for peace from Maa Ganga. Watch the Video To Know More.