गणेश उत्सव के तीसरे दिन, षष्ठी तिथि पर माँ गौरी के साथ भगवान गजानन गणपति का विशेष पूजन किया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दौरान भगवान गजानन का भगवान शिव और परशुराम से तीन दिन तक युद्ध चला था. इस विशेष पूजन की शुरुआत शुद्धिकरण और मंगलाचरण से होती है, जिसके बाद भगवान को पंचामृत से स्नान कराया जाता है और वस्त्र, चंदन, अक्षत, पुष्प, दूर्वा, बिल्वपत्र व सिंदूर अर्पित किए जाते हैं. इस दिन गणेश जी को तुलसी अर्पित नहीं की जाती, क्योंकि एक पौराणिक श्राप के कारण यह वर्जित है. मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें हैं, जहाँ सचिन तेंदुलकर, नितिन गडकरी, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी हस्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.