देशभर में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, मूर्तिकार गणपति की इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं बना रहे हैं जो पानी में आसानी से घुल जाती हैं. मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा की स्थापना के 92 साल पूरे हो रहे हैं, जहां हर साल करोड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस बीच, वडोदरा की एक छात्रा ने भारतीय सेना के जवानों के लिए सोलर पावर वाली यूनिफॉर्म बनाई है, जिससे रिमोट एरिया में जीपीएस ट्रैकर और मोबाइल जैसे उपकरण चार्ज हो सकेंगे. वहीं, तमिलनाडु के त्रिची में एक प्राइमरी स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनकी यूनिफॉर्म पर क्यूआर कोड प्रिंट करवाए हैं. खेल जगत में, मोहाली की क्रिकेटर अमनजोत कौर का चयन महिला विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है. देखिए रिपोर्ट.