scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: 'बाप्पा' की पूजा-अर्चना कर भक्त मांग रहे मन की मुराद, विघ्नहर्ता के दरबार में लगा चढ़ावे का अंबार

देशभर में बाप्पा की आस्था और भक्ति की लहर है. हर कोई बाप्पा के रंग में रंगा है. गणपति महोत्सव में हर शहर हर इलाके पर भक्ति और आस्था का रंग चढ़ा हुआ है. पंडालों की भव्यता ऐसी है मानो धरती पर देव लोक उतर आया हो…भक्त ढोल-ताशों की गूंज और आरती की ज्योति के बीच गणपति बाप्पा के दर्शन कर आनंद और आस्था से सराबोर हो रहे हैं…महाराष्ट्र से लेकर गुजरात और दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक.. हर दिशा में बाप्पा के भव्य दिव्य स्वरूप देखने के लिए मिल रहे हैं.. और बाप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए भारी संख्या में लोग इन पंडालों में पहुंच रहे हैं। कल बाप्पा का विसर्जन किया जाएगा.. बाप्पा को नम आंखों से विदाई दी जाएगी.. जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है.