चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है, शुरुआती पांच दिनों में ही सवा लाख से ज़्यादा भक्तों ने दर्शन किए और इस साल 50 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेज़ी पर है जहाँ जल्द ही श्रीराम दरबार और पंचवटी के दर्शन का अवसर मिलेगा. आज देश भर में सीता नवमी भी मनाई जा रही है. भगवान बुद्ध के अवशेष भारत से वियतनाम लाए गए हैं और 21 मई 2025 तक प्रदर्शित रहेंगे. जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के लिए मोबाइल एटीएम सुविधा शुरू की गई है, जबकि देश के कई हिस्सों में मौसम बदला है और 8 मई तक राहत जारी रहने का अनुमान है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-111 ने दो शावकों को जन्म दिया है.