scorecardresearch

Shubh Samachar: देशभर में गोवर्धन पूजा की धूम, मथुरा से दिल्ली के अक्षरधाम तक भव्य आयोजन

आज पूरे भारत में गोवर्धन पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. मथुरा, गुजरात के डाकोर और दिल्ली के अक्षरधाम में विशेष आयोजन हुए. अक्षरधाम मंदिर में 1232 प्रकार के व्यंजनों का भव्य अन्नकूट और युवाओं द्वारा बनाई गई विशाल मोर थीम वाली रंगोली आकर्षण का केंद्र रही. डाकोर तीर्थस्थल पर भगवान रणछोड़राय जी को चढ़ाए गए 3000 किलो अन्नकूट की सदियों पुरानी 'लूट' की परंपरा निभाई गई. देशभर में गोवर्धन पूजा की धूम के बीच, CAIT ने दिवाली पर 6.05 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री की पुष्टि की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई. दिल्ली में छठ महापर्व के लिए यमुना घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तराखंड में गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए, और कल यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद हो जाएंगे. CAIT रिपोर्ट के अनुसार, 'वोकल फॉर लोकल' अभियान की सफलता से दिवाली पर स्वदेशी सामानों की जबरदस्त मांग रही, जिससे व्यापार में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ.