scorecardresearch

Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्या पर शुभ संयोग, जानें पूजा का महत्व

सावन मास की हरियाली अमावस्या आज मनाई जा रही है. इस अमावस्या का विशेष महत्व है और यह कई शुभ संयोगों के साथ आई है, जिसमें गुरु पुष्य नक्षत्र भी शामिल है. यह माँ लक्ष्मी की कृपा और धन प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है. अयोध्या, काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं. सावन अमावस्या पितरों को समर्पित मानी जाती है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के हालात हैं. सेना, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जीवन बचाने के मिशन में जुटी हैं.