आज हरितालिका तीज है. वो शुभ घड़ी जब शुभता और सौभाग्य का वरदान मिलता है. वो पावन बेला जब शिव-पार्वती की कृपा बरसती है. इस दिन महिलाओं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. देशभर में आज हरितालिका तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. महिलाएं शिव-पार्वती की उपासना की रही है है. मान्यता है कि ये पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम और मिलन का प्रतीक है. ये व्रत खासतौर से उत्तर भारत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं.