scorecardresearch

G-20 Summit: ब्रिटेन में जी-20 समिट का असर, ब्राइटन बीच पर चलाया जा रहा है मेगा सफाई अभियान

भारत इस साल G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. लेकिन इसका असर ब्रिटेन में नजर आ रहा है. लंदन के ब्राइटन बीच पर समुद्र तट की सफाई का मेगा अभियान चलाया गया. इस मौके पर जर्मनी, जापान, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका समेत करीब 20 देश इस आयोजन में शामिल हुए.

India is presiding over the G-20 summit this year. But its effect is visible in Britain. A mega beach clean-up campaign was launched at Brighton Beach in London. On this occasion, about 20 countries including Germany, Japan, Russia, Britain and America participated in this event.