LAC: बीते वक्त में LAC पर भारत की पकड़ मजबूत हुई है और चीन बॉर्डर से सटे इलाकों में विकास को रफ्तार मिली है. पूर्वी लद्दाख में सड़कों की कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है ताकि आर्म्ड फोर्सेस का मूवमेंट तेज हो सके और LAC पर मुश्किल मोर्चों को और मजबूत किया जा सके. सेना की कोशिश यही है कि बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए LAC के मुश्किल मोर्चों पर अपनी पकड़ मजबूत की जाए.
Over the last few years, India has bettered its infrastructure and connectivity along the LAC. Watch this show to know more.