भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दी. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 246 रनों पर समेट दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी.