scorecardresearch

राफेल को और घातक बनाने की तैयारी, भारतीय वायुसेना जरूरतों के हिसाब से करेगी अपग्रेड

राफेल भारत का वो ब्रह्मास्त्र है, जिससे दुश्मन खौफ खाते हैं.शुभ समाचार ये है कि लड़ाकू विमान राफेल को अब और घातक बनाने की तैयारी है.राफेल की ताकत में इजाफा करने के लिए भारतीय वायुसेना इसे जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करने जा रही है. जिसके बाद दुश्मनों के लिए राफेल का मुकाबला करना और मुश्किल हो जाएगा.भारतीय वायुसेना राफेल के इस अपग्रेडेशन को हरी झंडी दे देती है, तो फिर राफेल के बेड़े को और अधिक सक्षम बनाने के लिए जनवरी से अपग्रेड करना शुरू कर दिया जाएगा.जिसमें राफेल को औऱ भी ज्यादा सक्षम मिसाइलों, लो बैंड जैमर और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा. देखें शुभ समाचार.

To increase the power of Rafale, the Indian Air Force is going to upgrade it according to the needs. If the Indian Air Force gives the green signal to this upgrade of Rafale, then the Rafale fleet will be upgraded from January to make it more capable.