scorecardresearch

Shubh Samachar: लद्दाख में सेना का मिशन, 17 हजार फीट की ऊंचाई पर किया रेस्कयू

हमारे जवान हर हाल में जिंदगी की हिफाजत करना जानते हैं. लद्दाख कुदरती खूबसूरती का खजाना है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में सैलानी वहां खिंचे चले आते हैं. इन दिनों भी सैलानियों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में बीते दिनों वहां पहुंचे कुछ सैलानी 17 हजार 688 फीट की ऊंचाई पर चांग ला पास में फंस गए. रात के वक्त घुप अंधेरा और सर्द हवाएं थीं. आसमान में बादलों का डेरा और दूर तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार. सड़क के दोनों तरफ बर्फ के टीले बने हुए थे. यानी न तो सैलानी गाड़ी के अंदर रूक सकते थे और ना ही बाहर निकल पा रहे थे. ऐसे मुश्किल वक्त में वहां फंसे लोगों ने सेना से मदद की गुहार लगाई. सभी को सुरक्षित निकालने के बाद इन जवानों ने बीमार और बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाया. ये तस्वीरें 25 और 26 मई की रात की है.

Our jawans know how to protect life in any situation. Ladakh is a treasure of natural beauty. This is the reason that a large number of tourists are drawn there. Even these days there is a gathering of tourists. In such a situation, some tourists who reached there in the past got stuck in Chang La pass at an altitude of 17 thousand 688 feet. There was pitch darkness and cold winds during the night. Clouds in the sky and a long queue of vehicles at a distance. There were mounds of snow on both sides of the road. That is, neither the tourists could stay inside the vehicle nor were they able to get out. In such a difficult time, the people trapped there appealed to the army for help. After evacuating everyone safely, these soldiers got the sick and the elderly admitted to the hospital. These pictures are from the night of 25 and 26 May.