देश इस साल आजादी की 79वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है.. इस शुभ अवसर पर देश इस समय आज़ादी के रंग में सराबोर है. हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक, शहर-शहर और गांव-गांव तिरंगे के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. तिरंगे की शान में देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं. कहीं बाइक पर तिरंगा लहरा रहा है तो कहीं कई किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं. आजादी के इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश का बच्चा बच्चा हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहा है...देश का कोना कोना मानों तिरंगे में लिपटा हो.