scorecardresearch

Bluebird Block-2 Mission: अंतरिक्ष में भारत की नई क्रांति, अब सीधे मोबाइल पर मिलेगा सैटेलाइट से इंटरनेट..देखिए खास रिपोर्ट

इसरो ने श्रीहरिकोटा से अपने सबसे भारी रॉकेट LVM3, जिसे 'बाहुबली' भी कहा जाता है, के माध्यम से अमेरिकी कंपनी के ब्लूबर्ड सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है. इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष से सीधे स्मार्टफोन पर ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है, जिससे मोबाइल टावर की आवश्यकता समाप्त हो सकती है. वहीं, रक्षा क्षेत्र में डीआरडीओ ने आकाश नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण कर देश की सुरक्षा को और मजबूती दी है. दूसरी ओर, अयोध्या नगरी सांस्कृतिक रूप से चर्चा में है, जहाँ राम मंदिर के लिए कर्नाटक से 800 किलोग्राम की सोने से जड़ी तंजावुर पेंटिंग पहुंची है. साथ ही, सरयू तट पर भारत-दक्षिण कोरिया के संबंधों का प्रतीक 'क्वीन हो मेमोरियल पार्क' भी आकर्षण का केंद्र है. क्रिसमस और नए साल के अवसर पर मनाली, औली और जैसलमेर में पर्यटकों की भारी भीड़ है, जबकि कश्मीर में 'चिल्लई कलां' की शुरुआत के साथ गुलमर्ग में हुई बर्फबारी ने सैलानियों को आकर्षित किया है.