आज अखंड सौभाग्य का महापर्व करवा चौथ देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन की कामना के साथ निर्जला व्रत रख रही हैं. इस वर्ष करव चौथ पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनमें सिद्धि योग और 200 साल बाद निर्मित हो रहा शिववास योग प्रमुख हैं. ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, सिद्धि योग शाम 5:41 तक प्रभावी रहेगा, जबकि शिववास योग में की गई पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है, जिससे भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:57 से 7:11 बजे तक निर्धारित है. देशभर के बाजारों में, दिल्ली के लाजपत नगर, पंजाब के पठानकोट और राजस्थान के धौलपुर सहित, कपड़े, गहने और शृंगार के सामानों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी. ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं की रौनक देखी गई. झांसी में महिलाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखवाकर शहीदों की पत्नियों के प्रति सम्मान प्रकट किया.