scorecardresearch

Barasana Laddu Holi : जानिए कैसे शुरू हुई लड्डू होली की शुरुआत, क्यों है ये खास

होली आने में भले वक्त हो लेकिन मथुरा में रंग के उत्सव का आगाज हो चुका है. फूलों की होली यहां के तमाम मंदिरों में धूमधाम से खेली आ रही है. तो आज बरसाना लड्डू होली की खुमारी में मगन रहने वाला है. आज बरसाना में लड्डू होली का आगाज हो रहा है. लठामार होली से एक दिन पहले बरसाना में लड्डू होली खेली की तैयारियां पूरी हैं. बरसाना की प्रसिद्ध लड्डू और लट्ठमार होली में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं ने यहां डेरा डाल दिया है. आज होने वाली लड्डू होली का क्या है ऐतिहासिक महत्व चलिए आपको बताते हैं.

Today preparations are going on to play Laddu Holi in Barsana. In this episode, Laddu Holi is to be played today. What is the historical significance of this Holi and how is it celebrated?