देशभर में भगवान श्री कृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस अवसर पर मथुरा स्थित जन्मभूमि को भव्य रूप से सजाया जा रहा है, जहाँ 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम को दर्शाते हुए पुष्प बंगले को 'सिंदूर फूल बंगला' नाम दिया गया है. दिल्ली के इस्कॉन मंदिरों में भी लाखों भक्तों के आगमन की उम्मीद है, जिनके लिए 10 क्विंटल बूंदी के लड्डू का प्रसाद बनाया जा रहा है. जन्मोत्सव के साथ ही स्वतंत्रता दिवस का उत्साह भी चरम पर है और 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. देखिए शुभ समाचार.