लालबाग के राजा की सवारी कल विसर्जन के लिए चली थी. अब गिरगांव पहुंच रही है.यहीं पर लालबाग के गणपति की भव्य प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है.कल से ही लालबाग के राजा की झलक पाने के लिए मुंबई सडकों पर जनसैलाब उमड़ा हुआ है.रात में भी लोग लालबाग के राजा को कैमरों मे कैद करते नजर आए.जहां जहां से भी लालबाग के राजा की सवारी गुजर रही है.भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है.लालबाग के गणपति की विदाई के लिए शोभायात्रा 10वें दिन निकलती है. लेकिन शोभायात्रा दिन से रात तक चलती है. गिरगांव चौपाटी तक 8 किलोमीटर की दूरी तय करने में लालबाग के राजा को 16 से 20 घंटे लग जाते हैं...और अगले दिन सुबह यानी 11वें दिन प्रतिमा का विसर्जन होता है.
The procession starts on the 10th day to bid farewell to Lalbaugcha Raja. But the procession continues from day till night. It takes 16 to 20 hours for Lalbagh Raja to cover the distance of 8 kilometers to Girgaum Chowpatty. Watch the Video to know more.