scorecardresearch

Lalbaugcha Raja 2025: रेशमी वस्त्र और सोने-मोतियों से जड़ा मुकुट..लालबागचा राजा की पहली झलक देख खुशी से झूम उठे भक्त

यूं तो गणेश उत्सव दो दिन बाद शुरू होगा लेकिन गुड न्यूज़ टुडे पर आप कीजिए लालबाग के राजा की पहली झलक के दर्शन. जाहिर है ये सिर्फ एक प्रतिमा नहीं, करोड़ों भक्तों की आस्था का प्रतीक है. बल, बुद्धि और रिद्धि-सिद्धि के दाता श्रीगणेश के दर्शन के लिए हर साल बड़ी तादाद में भक्त यहां पहुंचते हैं. इस बार भी लाल बाग के राजा की झलक देखते ही बनती है. हाथ में चक्र, सिर पर मुकुट सजा है. भक्तों के तमाम दुख हरने वाले बाप्पा का दरबार सज चुका है भक्तों को गणेश चुतर्थी का इंतज़ार है उन्हें बाप्पा के दर्शन होंगे और साल भर का इंतज़ार खत्म होगा.