scorecardresearch

Lionel Messi Visits Vantara: लियोनेल मेसी ने गुजरात में वाइल्ड लाइफ सेंटर वंतारा की शानदार सैर की, मस्ती की तस्वीरें हो रही वायरल

भारत यात्रा पर आए अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने गुजरात में वाइल्ड लाइफ सेंटर वंतारा की शानदार सैर की और खूब एंजॉय किया. मेसी के लिए वंतारा की ये सैर एक ओर वहां वन्य प्राणियों से रू-ब-रू होने का मौका था, तो साथ ही साथ यहां पर भारतीय परंपराओं से भी जु़ड़ने का अवसर उन्हें मिला है. उन्होंने भारतीय परंपराओं के अनुसार पूजा की ..ध्यान लगाया...हर-हर महादेव का जयकारा किया. महादेव का अभिषेक किया और वन्यजीवों से करीब से मुलाकात की. हाथी के बच्चे संग फुटबॉल खेलते हुए मेसी का मानवीय और संवेदनशील रूप भी देखने को मिला..तो बाघ के साथ उनकी मस्ती की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.