उत्तर भारत में लोहड़ी उत्सव की धूम के बीच मकर संक्रांति की तैयारियों और प्रयागराज में माघ मेले को लेकर हलचल तेज हो गई है. पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसके बाद 15 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान-दान शुभ माना जा रहा है. इस अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. 850 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत 10,000 पुलिसकर्मी, ड्रोन और एआई-आधारित कैमरे तैनात किए गए हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए क्यूआर कोड और खोया-पाया केंद्र भी बनाए गए हैं. यह सब उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच हो रहा है.