कनाडा के ओंटारियो प्रांत के मिसिसॉगा शहर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना. हिंदू हेरिटेज सेंटर में भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया गया. फाइबरग्लास से निर्मित ये प्रतिमा अब न केवल उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंची राम प्रतिमा बन गई है, बल्कि ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में ये एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल के रूप में भी उभर रही है. इस खास मौके पर कनाडाई राजनीति की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें महिला एवं लैंगिक समानता मंत्री रेची वाल्डेज, ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष शफकत अली, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू और हाउस ऑफ कॉमन्स में कंजर्वेटिव पार्टी के अंतरिम नेता एंड्रयू शीर शामिल थे.