प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आस्था के कई रंग देखने को मिल रहे हैं, जहाँ पहली बार वैष्णव अखाड़ों का अमृत स्नान आयोजित होगा. मेले में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त रंजीत सिंह, जो 20 वर्षों से केवल फलाहार पर हैं और सिर पर जौ उगाकर हरियाली का संदेश देने वाले 'अनाज वाले बाबा' अमरजीत योगी जैसे कल्पवासी अपनी कठोर साधना से चर्चा में हैं. दूसरी ओर, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है, जिसके बीच दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है. मकर संक्रांति पर गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव भी आयोजित किया गया.