scorecardresearch

Magh Mela 2026: माघ मेले में सनातनी किन्नर अखाड़े का हुआ विस्तार, बनाए गए 6 महामंडलेश्वर और 4 महंत..शानदार नृत्य प्रस्तुति ने बढ़ाई रौनक

प्रयागराज के माघ मेले में किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंदगिरी का अनाज और सिक्कों से भव्य तुला दान संपन्न हुआ, जिसे जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा. मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 20 इलेक्ट्रिक बग्गीयां संचालित हैं, वहीं कौशंबी के दिनेश तिवारी कीलों के आसन पर तपस्या कर रहे हैं. अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ती भीड़ के बीच ओडिशा से 235 किलो का पंचधातु रामधनुष भेजा गया है. अहमदाबाद के अंबाजी मंदिर में एक श्रद्धालु ने स्वर्ण शिखर हेतु 72 लाख रुपये का सोना दान किया है. साथ ही, यहाँ उत्तरकाशी के ऐतिहासिक त्रिशूल की प्रतिकृति के रूप में 16 फीट ऊंचा और 600 किलो वजनी 'अखंड शक्ति त्रिशूल' स्थापित किया गया है. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल जारी है.