scorecardresearch

Magh Mela 2026: माघ मेले का आज तीसरा दिन, संगम पर देखने को मिल रहे अलग-अलग रंग..देखिए शुभ समाचार

माघ मेले का आज तीसरा दिन है..मिनी कुंभ का रुप ले रहा माघ मेला प्रयागराज में भव्य और दिव्य स्वरुप ले रहा है. यहां अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मेले में केदारनाथ से आए एक नागा साधु अपनी अनोखी वेशभूषा के चलते आकर्षण का केंद्र बन गए हैं..भीम गिरी नाम के ये नागा साधु सिर पर ताज जैसा मुकुट, आंखों में चश्मा, हाथों में डमरू और पैरों में पायल पहने जहां से गुजर रहे हैं लोग दर्शन के लिए रुक ही जाते हैं. संगम किनारे कल्पवासी भी बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं. माघ मेले में टेंट सिटी की रौनक देखते बन रही है...यहां उमड़ती आस्था, साधु-संतों की मौजूदगी और कुंभ जैसी भव्यता इस बार मेले को एक विशेष पहचान दे रही है..