प्रयागराज में 3 जनवरी से 44 दिवसीय माघ मेले की शुरुआत हो रही है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इस दौरान कल्पवासी संगम तट पर तपस्या करेंगे. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंदगिरी ने भूमि पूजन करते हुए बताया कि किन्नर अखाड़ा मेले में आकर्षण का केंद्र रहेगा. नए साल 2026 के अवसर पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगाँठ मनाई गई, जहाँ भजन सम्राट अनूप जलोटा ने प्रस्तुति दी. वहीं, शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक भक्त द्वारा 80 लाख का सोने का मुकुट दान किया गया.