scorecardresearch

Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेले में उमड़ी भारी भीड़, संगम तट पर वाटर स्पोर्ट्स और रोमांच का हुआ आगाज

देश भर में आस्था और संस्कृति के विविध रंग दिख रहे हैं. प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जहाँ कुछ साधु साधना में लीन हैं तो कुछ अपने विशेष रूपों से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस वर्ष मेले में श्रद्धालुओं के लिए वाटर स्पोर्ट्स और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जैसी नई सुविधाओं की भी शुरुआत की गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगासागर में भी मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं. मान्यता है कि यहाँ डुबकी लगाने से 100 अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है. एक ओर जहाँ इन मेलों में आस्था का उल्लास है, तो दूसरी ओर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके, विशेषकर कश्मीर और हिमाचल, कड़ाके की ठंड और बर्फबारी की चपेट में हैं.