भारत में त्योहारों की धूम है, उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमा सांझी उत्सव का शुभारंभ हुआ है, जो 21 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद कन्याभोग और माता पार्वती की रजत पालकी का नगर भ्रमण होगा. प्रयागराज में दशहरा की शुरुआत रावण दहन से नहीं, बल्कि सैकड़ों वर्षों से चली आ रही रावण की शोभायात्रा और पूजा से होती है, जहाँ उन्हें एक विद्वान शिवभक्त के रूप में सम्मानित किया जाता है. देशभर में विजयादशमी की तैयारियां जोरों पर हैं; कोटा में 215 फीट ऊंचा और अजमेर में 65 फीट का रावण का पुतला दहन के लिए तैयार है. वहीं, गुजरात के वड़ोदरा में नवरात्रि के गरबा पंडाल सज चुके हैं, जहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. जयपुर में भी नवरात्रि के लिए 22 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली दुर्गा प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं और पंडालों में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम रखी गई है. देखिए शुभ समाचार.