scorecardresearch

Mahakumbh 2025: 'धर्म संसद' में साधु संतों से धर्म आध्यात्म और सनातन पर चर्चा, कुंभ नगरी से देखिए खास रिपोर्ट

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में साधु-संतों का जमावड़ा तो हो ही रहा है. अमृत स्नान से पहले वहां आज धर्म संसद का आयोजन होने वाला है. जिसमें साधु संतों से धर्म चर्चा होगी.. इस खास कार्यक्रम में महाकुंभ की महातैयारी से लेकर सनातन, संस्कृति और सभ्यता तक हर मुद्दे पर मंथन होगा, तो साथ ही साथ लोगों को कुंभ के बारे में जानने के लिए कुंभ कथा और कुंभ की महिमा सुनने का मौका मिलेगा.. और नामी गायक कलाकारों के मुख से भजन कीर्तन की सुर-लहरियां भी बहेंगी...इस धर्म संसद पर कुंभ नगरी से सबसे बड़ी कवरेज, GNT पर ‘धर्ममंथन’ दिनभर आप देख सकेंगे, लेकिन पहले देखिए ये रिपोर्ट.