scorecardresearch

Maha Navami Celebrations: कन्या पूजन के साथ आज नवरात्र का पारण, मंदिरों में मां के भक्तों की भारी भीड़..देखें शुभ समाचार

शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर देशभर में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप, मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दिन मां सिद्धिदात्री भक्तों को सिद्धियों का वरदान देती हैं. कन्या पूजन का महत्व है, जहां कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा जाता है. दिल्ली के छत्तरपुर मंदिर, वैष्णो देवी और गुजरात के अम्बाजी मंदिर समेत कई स्थानों पर आरती और श्रृंगार हुआ. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का उत्सव चरम पर है, जहां पंडालों में महिषासुर मर्दिनी की पूजा हो रही है. मुंबई में भी भक्त माता की विदाई की तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी नेता मनोज तिवारी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी कन्या पूजन किया. महाराष्ट्र से गुजरात तक गरबा पंडालों में भी उत्सव जारी है, जिसमें वडोदरा के एक गरबा ग्राउंड में महिलाओं के लिए मेकअप रूम तैयार किया गया.