scorecardresearch

Makar Sankranti 2026: प्रयागराज संगम पर उमड़ा जनसैलाब, PM Modi ने गौ-सेवा कर मनाया पर्व..देखें रिपोर्ट

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद, लाखों श्रद्धालु संगम में 'पुण्य की डुबकी' लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर इस मेले को 'मिनी महाकुंभ' की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक है. पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है, जिसके लिए एटीएस, एसटीएफ, आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात हैं. साथ ही, एआई-इनेबल्ड कैमरों और ड्रोन सिस्टम से निरंतर निगरानी की जा रही है. वाराणसी और हरिद्वार में भी गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी अपने आवास पर गायों को चारा खिलाते हुए तस्वीरें सामने आईं. प्रशासन आगामी मुख्य स्नानों, जैसे मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी, के लिए पूरी तरह से तैयार है.