scorecardresearch

Navratri 2024 Day 2 Maa Brahmacharini: आज नवरात्र का दूसरा दिन, देशभर में भक्त कर रहे हैं मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की आराधना

Navratri 2024 Day 2 Maa Brahmacharini: एक तरफ मां का जयकारा...दूसरी ओर मां दुर्गा का भव्य पंडाल. कहीं गरबा की तैयारियां तो कहीं रामलीला का मंचन...एक तरह से करें तो पूरा देश त्योहारों में मगन है. आस्था और उत्सव के सबसे पावन दिन चल रहे हैं. नवरात्र का आज दूसरा दिन है. बंगाल में अलग अलग थीम पर मां दुर्गा के पंडालों को सजाया गया है. आपको आज गुजरात भी लिए चलेंगे. जहां गरबा प्रेमियों के लिए शुभ समाचार आया है...जो गरबा पहले रात 12 बजे तक होता था. अब उस गरबा के आयोजन की अनुमति सारी रात के लिए मिल गई है.