देशभर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके अंतर्गत अहमदाबाद में पारंपरिक परिधानों में गरबा का अभ्यास किया जा रहा है. गुजरात पुलिस ने गरबा स्थलों की सुरक्षा हेतु 733 'शी टीम्स' तैनात की हैं, जो महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दे रही हैं और 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्रदान करेंगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के बर्धमान, महाराष्ट्र के अकोला और दिल्ली के चितरंजन पार्क में दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बर्धमान में बनी प्रतिमाओं की मांग नॉर्वे, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी है. दूसरी ओर, शतरंज में आर प्रज्ञानंदा की बहन वैशाली ने फिडे वीमन्स ग्रैंड स्विस 2025 का खिताब जीतकर 2026 महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई है. देखिए शुभ समाचार.