scorecardresearch

Navratri Day 4: आज नवरात्र के चौथे दिन माता के कुष्मांडा स्वरूप की हो रही आराधना, मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

नवरात्रि के चौथे दिन घर-घर में मां कुष्मांडा की पूजा हो रही है. मां कुष्मांडा सृष्टि की आदिशक्ति स्वरूप मानी जाती हैं. अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें देवी कुष्मांडा के नाम से जाना जाता है. सृष्टि की उत्पत्ति करने के कारण इन्हें आदिशक्ति नाम से भी पुकारा जाता है. सुबह से देश के मंदिरों में मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

On the fourth day of Navratri, Goddess Kushmanda is worshiped in every house. Since morning, there has been a crowd of devotees in the temples of the country to have darshan of Maa Kushmanda. Watch the Video to know more.