आज देशभर में नवरात्रि का चौथा दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें माँ चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना हो रही है. दिल्ली, भोपाल, अयोध्या, प्रयागराज और मुंबई सहित विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. दिल्ली के छत्तरपुर, कालकाजी और झंडेवाला मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं, वहीं मुंबई के घाटकोपर स्थित माता रानी पंडाल में भी भक्तों का ताँता लगा हुआ है. गुजरात में गरबा रास और तलवार रास के अनोखे आयोजन हो रहे हैं, जहाँ राजकोट में महिलाएं बुलेट, स्कूटी और जीप पर सवार होकर तलवारबाजी के करतब दिखा रही हैं. जामनगर में 13 से 15 साल की बच्चियों ने तलवार रास और महाकाली तांडव जैसे प्रदर्शन किए. अंबानी परिवार ने भी शारदीय नवरात्र का भव्य आयोजन किया, जिसमें पूरा परिवार गरबा डांडिया करता नजर आया.