देशभर में नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसके तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जा रही है. माँ चंद्रघंटा को राक्षसों का वध करने वाला माना जाता है, जिनकी पूजा से साहस व शक्ति में वृद्धि होती है. दिल्ली के झंडेवालान और छत्तरपुर, अयोध्या के बड़ी काली देवी, पुरी के जगन्नाथ और मुंबई के मुंबा देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. अन्नपूर्णा माता मंदिर में दान-दक्षिणा नहीं ली जाती और 56 भोग की व्यवस्था की गई है. गुजरात में गरबा उत्सव की धूम है, जहाँ अहमदाबाद में 'माँ आद्यशक्ति' थीम पर 1000 कलाकारों ने प्रस्तुति दी.