उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे लुढ़क गया है, जिससे नदी-नाले जमने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी इलाकों में शीत लहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ठंड का असर यूरोप के कई देशों में भी दिख रहा है, जहाँ भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच, चिड़ियाघरों में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दूसरी ओर, गुजरात के सोमनाथ में 1000 साल पूरे होने पर 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' मनाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को शामिल होंगे. हिमाचल में आरटीओ सोना चंदेल ने अपनी ही गाड़ी का चालान काटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. वहीं, प्रयागराज के माघ मेले से महंत रामदास ने भारतीय ऋषि परंपरा पर प्रकाश डाला और झांसी की कराटे चैंपियन ओजस्वी व नैवेदी ने देश का नाम रोशन किया है.