उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 'जैसे ही कोई सिस्टम आगे चलता है तो नॉर्थ वेस्टर्न हवाएं हिमालय से आना स्टार्ट हो जाती है, जिससे तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है.' मनाली, औली और कश्मीर की वादियों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन प्रशासन ने फिसलन और जाम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. केदारनाथ धाम में 4 फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब और हरियाणा में शीतलहर और ओलावृष्टि का अनुमान है. 1 फरवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फरवरी की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड के साथ होगी.