scorecardresearch

INS Vikrant: अब भारतीय नौसेना से थर-थर कांपेगा दुश्मन, INS विक्रांत के बेड़े में जुड़ा एक और हवाई योद्धा

समंदर के बाहुबली की ताकत अब और बढ़ गई. नौसेना के INS विक्रांत के बेड़े में एक और हवाई योद्धा जुड़ गया. पहली बार सेना के रोमियो हेलिक़ॉ़प्टर ने INS विक्रांत पर सफल लैंडिंग की. ये हेलिक़ॉप्टर INS विक्रांत के तरकश में ऐसा तीर है जिसका निशाना अचूक है. ये मल्टी परपज हेलिक़ॉप्टर सर्विलांस के साथ साथ दुश्मन पर अटैक करने में एक्सपर्ट है. विक्रांत और रोमियो की ये जोड़ी हिंदुस्तान का ऐसा सुरक्षा कवच है, जिसे चुनौती देने की कोई दुश्मन देश सोच भी नहीं सकता. MH60R इंडियन नेवी में शामिल एक मल्टीरोल हेलीकॉप्टर है. रोमियो हेलीकॉप्टर इतना खतरनाक है कि ये पानी की गहराई में मौजूद पनडुब्बी से लेकर सतह पर मौजूद शिप को सटीक निशाने से तबाह कर सकता है.

The power of the Bahubali of the sea has increased now. Another air warrior was added to the Navy's INS Vikrant fleet. For the first time, the Romeo helicopter of the army made a successful landing on INS Vikrant. This helicopter is such an arrow in the quiver of INS Vikrant whose target is accurate. This multi-purpose helicopter is expert in surveillance as well as in attacking the enemy. This pair of Vikrant and Romeo is such a security shield of India, which no enemy country can even think of challenging. MH60R is a multirole helicopter inducted in the Indian Navy. The Romeo helicopter is so dangerous that it can destroy the submarine present in the depth of the water and the ship present on the surface with accurate target.