ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिन्धु' के तहत भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी सुनिश्चित की है. इस मिशन के तहत अब तक 1713 लोग ईरान से सुरक्षित वापस आ चुके हैं और यात्रियों ने बताया कि सरकार ने पूरा खर्च उठाया. वहीं, देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है; श्रीनगर में रात के तापमान ने 134 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा के पुरी में 27 जून से शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एआई एनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे और 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.