scorecardresearch

2026 Oscars Shortlists: ऑस्कर 2026 की रेस में नीरज घायवान की 'होम बाउंड', मुख्य भूमिका में हैं ईशान और जान्हवी

ऑस्कर 2026 के लिए भारत की फिल्म 'होम बाउंड' टॉप 15 में शॉर्टलिस्ट हो गई है, जिसका निर्देशन नीरज घायवान ने किया है और इसमें ईशान खट्टर व जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में हाउसफुल शो के साथ कीर्तिमान रचा है. खेल जगत में, IPL 2026 ऑक्शन में अमेठी के अनकैप्ड ऑलराउंडर प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिन्हें रवींद्र जडेजा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. दूसरी ओर, काशी में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भारत के पहले वैदिक घनपाठ ग्रंथ का विमोचन किया. इसके अलावा, सनी देओल 'बॉर्डर 2' के टीज़र लॉन्च पर भावुक हो गए. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच, गुलमर्ग में दुनिया का सबसे ऊंचा रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.