प्रयागराज के माघ मेले में 18 जनवरी 2026 को मौनी अमावस्या के अवसर पर लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. इस दौरान 1946 से संचालित 'भूले भटके शिविर' बिछड़े लोगों को परिजनों से मिलाने का कार्य कर रहा है. मेले में श्री अघोरेश्वर धाम की शोभायात्रा, किन्नर अखाड़े में मां कामाख्या साधना और इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया की उपस्थिति प्रमुख रही. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और अगला स्नान 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर होगा. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के विधायक गोपाल भार्गव ने अपने सरकारी बंगले को 70 बिस्तरों वाले सेवा केंद्र में बदलकर मरीजों के लिए मुफ्त भोजन और इलाज की व्यवस्था की है. बांदा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में रूसी अनुयायियों ने शिरकत की. दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के तहत 30 झांकियां और सैन्य टुकड़ियां अभ्यास कर रही हैं. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.