scorecardresearch

Premanand Ji Maharaj: गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा का प्रेमानंद जी महाराज ने किया शुभारंभ, उमड़े भक्त..देखें रिपोर्ट

प्रेमानंद जी महाराज राधाकुंड पहुंचे और वहां से उन्होने गिरिराज गोवर्धन की पावन सप्तकोसीय परिक्रमा का शुभारंभ किया. उनके भक्त और स्वयं प्रेमानंद जी यहां जिन रास्तों को गुजरे. उन रास्तों पर उनके अनुयायियों ने भजन-कीर्तन और राधे राधे के जयकारों से उनका अभिनंदन किया. इन दिनों संत प्रेमानंद जी महाराज वृज के प्रमुध मंदिरों के दर्शन पूजन कर रहे हैं...उसी कड़ी में सोमवार को वो गोवर्धन पहुंचे. वहां सबसे पहले उन्होंने भगवान गोवर्धन नाथ की पूजा की. उसके बाद प्रेमानंद जी महाराज 21 किमी की सप्तकोशीय परिक्रमा पर निकल पड़े. परिक्रमा के दौरान जहां जहां से प्रेमानंद जी गुजरे. भक्त अभिभूत नजर आए...परिक्रमा के दौरान उन्होंने मुकुट मुखारविंद और दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन किए...इसके बाद वे गीता वाटिका पहुंचे..