scorecardresearch

Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले की शुरूआत में ही बना विश्व रिकॉर्ड, 101 देशी-विदेशी कलाकारों ने मिलकर किया नगाड़ा वादन

पुष्कर मेले के भव्य आगाज़ से लेकर खाटूश्याम में उमड़ी आस्था तक, देश उत्सव के रंग में डूबा है. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पुष्कर मेले का उद्घाटन किया, जहाँ ऊंटों के नृत्य से लेकर 101 नगाड़ों की गूंज ने समां बाँध दिया. एक श्रद्धालु ने खाटू श्याम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा, 'बाबा की कृपा है कि आज हम गाड़ी बुक करके लेके आते हैं'. वहीं, गोपाष्टमी के अवसर पर पुष्कर सरोवर को सवा लाख दीयों से रोशन किया गया और महाआरती का आयोजन हुआ. देवउठनी एकादशी के साथ ही देश भर के बाज़ारों में शादी के सीज़न की रौनक भी बढ़ गई है, जहां कपड़ों से लेकर गहनों तक की नई रेंज ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. इसके साथ ही देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस भी मना रहा है.