आज देशभर के बाज़ारों में दिवाली की रौनक छाई हुई है, जिसका मुख्य कारण पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग है. यह मुहूर्त आज दोपहर 12 बजे तक ही है, इसलिए सोना-चांदी, प्रॉपर्टी और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. इसी बीच, दिल्ली के सदर बाजार में स्वदेशी झूमर लाइट्स और इको-फ्रेंडली पटाखे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, तो वहीं मुंबई का ज़ावेरी बाज़ार भी गुलज़ार है. अयोध्या में भी दीपोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है. इसके अलावा, अभिनेता सलमान खान ने एक फैशन शो में रैंप वॉक कर सुर्खियां बटोरीं और अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने 20 अक्टूबर को 'ओम जय जगदीश हरे' आरती का वीडियो फिर से साझा करने की घोषणा की है.