scorecardresearch

दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, केरल में बाढ़-बारिश के बीच रेस्क्यू

दिल्ली और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.मौमम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.आज दिन भर रुक रुककर बारिश के आसार हैं.बारिश के बाद दिल्ली और एनसीआर में तापमान में गिरावट आ गई है.आज सोमवार है, लिहाजा दफ्तर आने जाने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं भारी बारिश के बाद केरल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.पूल टूट चुके हैं, लिहाजा बचाव के काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.लेकिन एक एक जिंदगी को बचाने के लिए सेना और NDRF की टीमें तैयार हैं.देखें शुभ समाचार.

It is raining heavily in Delhi and adjoining areas. The Meteorological Department has issued a warning of heavy rain in many areas. Today, there is a possibility of intermittent rain throughout the day. After the rain, the temperature has dropped in Delhi and NCR. Today is Monday, so those coming to the office may have to face some problems. At the same time, after heavy rains, there is a flood-like situation in many districts of Kerala. The pools have broken, so the rescue work is facing difficulties. But the army and NDRF teams are ready to save each life. Watch the video to know more.