scorecardresearch

Rajasthan: राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची, रेस्क्यू में जुटे हैं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान

राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी दो साल की बच्ची नीरू को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यह ऑपरेशन पिछले 12 घंटे से चल रहा है. नीरू बुधवार शाम 5 बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी. मौके पर दौसा जिले के उच्च अधिकारी भी मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम को बारिश के वजह से ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बच्ची को सकुशल निकालने की कोशिश जारी है. प्रशासन और स्थानीय लोग भी बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बच्ची के रेस्क्यू ऑपरेशन की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उसकी मूवमेंट दिख रही है.